प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ FIR हुई दर्ज

कुंडा से बाहुबली प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ जिले में मामला दर्ज किया गया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की पिटाई करने के मामले में राजभैया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

यही नहीं राजभैया के साथ ही 17 अन्य लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने राजभैया के खिलाफ ईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं कुंडा से राजाभैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक रायपुर जुगराज गढ़ निवासी राकेश पासी की शिकायत पर कुंडा प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राजाभैया के साथ ही सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस मामले में राकेश ने बूथ पर जबरन कार में बैठाने, पिटाई करने, जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

गौरतलब है कि कल ही समाजवादी पार्टी ने राजा भैया और उनके समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग और धांधली का आरोप लगाया था.

वहीं प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर साहिबापुर पहाड़पुर बनोही निवासी विजय प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव व 35 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

विजय का आरोप है कि वह अपने घर में पूजा कर रहे थे, तभी गुलशन यादव अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट की. विजय का आरोप है कि गुलशन यादव ने वहां पर धार्मिक पुस्तकों को भी फेंका और जान से मारने की धमकी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *