UP Election

यूपी में पांचवे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 53. 93 फीसदी मतदान हो चुका है, जो 2017 के चुनाव के मुकाबले 4.5 फीसदी कम है. जबकि दोपहर 3 बजे तक 46.28% मतदान दर्ज किया गया था, जो कि साल 2017 के चुनाव की तुलना में 2.9% कम रहा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पांचवें चरण के मतदान में चित्रकूट जिला सबसे आगे दिख रहा है. वहां शाम पांच बजे तक 59. 95 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि अयोध्या में 58 .01, श्रावस्ती में 57.24 फीसदी, बहराइच में 48.75 प्रतिशत, बाराबंकी में औसत मतदान 54.53 फीसदी, गोंडा में औसत 54.21 प्रतिशत, कौशांबी में 56.96 फीसदी, प्रयागराज में 51.62 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 54. 91 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है, अमेठी 52.82 प्रतिशत, रायबरेली 56. 06 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 50. 20 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि साल 2017 में बीजेपी ने पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र की 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने 15 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चरण की एक और सबसे चर्चित सीट अमेठी है जो कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी. हालांकि यह देखना होगा कि शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत क्या पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव के स्तर को पार करता है या नहीं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *