जनपद में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है ईसको लेकर बुधवार को विधानसभा रामनगर में बसपा पार्टी के तय प्रत्याशी के समर्थन में राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्र ने एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया यहाँ पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प हार पहनाकर व पार्टी का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया बसपा प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला ने पहले मंच से आभार व्यक्त किया सतीश चंद के बेटे कपिल मिश्रा ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा व भाजपा सरकार को झूठे वादे करने वाली सरकार बताया। संबोधन से पहले सतीश चंद्र मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज हम बसपा प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला के लिए बहन कुमारी मायावती के निर्देशन पर आए हैं कानून का राज कानून की तरह चलाने वाली बहन कुमारी मायावती ने अपने सफलतम कार्यकाल में 23 नए जिले पूरे यूपी में को देने का काम किया था उन्होंने विकलांगों व नेत्रहीनो के लिए स्कूल व कालेजों के निर्माण कराएं थे। साढे 6000 मेगावाट बिजली का उत्पादन यूपी में होता था जिसे बढ़ाकर साढे 13000 मेगावाट बनाने का काम किया था। बहन जी ने अपने ही घर बुलाकर एमपी को हथकड़िया लगवाकर पूरे पाँच साल जेल में रखा था कभी भी अपना पराया नही किया समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा इनकी सरकार में गुंडागर्दी माफियागर्दी की सरकार चली है।वही भाजपा पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज इस सरकार में हर दो घंटे पर एक बलात्कार होता हैं। बेरोजगारी पर सवाल उठाने पर इनके सरकार के नेता लोकसभा में खड़े होकर कहते है कि हम रोजगार नही दे पाएंगे और नवजवान युवको को पकौड़ा बेचने की सलाह देते है। उन्होंने सपा और बसपा पर मिलकर दंगे करवाने की बात कही भाजपा व सपा आपस में मिल बंद कमरे में बैठकर आगे रणनीति तय करते हैं दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं सपा सरकार में दलितों पर जमकर अत्याचार हुआ। अब दलित समाज के लोग हो चाहे अन्य समाज के लोग वह पार्टी के गुंडों का चेहरा पहचान गए हैं झांसे में नहीं आने वाले अब किसी को बुलडोजर और गर्मी का डर नहीं है गर्मी जाने वाली है बहन मायावती मुख्यमंत्री बनकर आने वाली है इस मौके पर