भाजपा नेता राजा सिंह पर चुनाव आयोग की विवादित बयान पर कार्यवाही, 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर लगी रोक

दिल्ली:- आयोग ने विवादित बयान देने के मामले में तेलंगाना के बीजेपी नेता राजा सिंह पर कार्यवाही की है. आयोग ने कथित तौर पर वोटरों को धमकाने के मामले में राजा सिंह पर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.

आयोग ने तेलंगाना के निर्वाचन अधिकारी को राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने को भी कहा है. राजा सिंह के खिलाफ यह पाबंदी शनिवार शाम 6 बजे से शुरू होगा. इसी हफ्ते राजा सिंह की एक वीडियो क्लिप से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा था.

राजा सिंह ने कहा, जो लोग भी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए वोट नहीं करेंगे, उन्हें यह पता होना चाहिए कि योगीजी ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवाए हैं. आप जेसीबी और बुलडोजर का मकसद नहीं जानते. अगर आपको यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा या प्रदेश छोड़कर जाना होगा.

यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें तीसरे चरण का मतदान कल 20 फऱवरी को होना है. सात चरणों के चुनाव के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.

सौ. पीटीआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *