जनपद बाराबंकी
स्वाट/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा तारों की डकैती करने वाले अन्तर्राज्यीय डकैतों के गिरोह का पर्दाफाश, कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर डकैती किये गये तारों के बंडल को किया गया बरामद-
वादी प्रेमचन्द्र वर्मा पुत्र श्री छोटेलाल निवासी अमरादेवी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि अयोध्या-लखनऊ हाईवे के किनारे सतरिख कट के पास L&T कम्पनी के गोदाम में चौकीदारी करता हूं। दिनांक- 05.02.2022 को कुछ लोग असलहा लेकर गोदाम के अन्दर घुस आये और मुझे रस्सी से बांध कर डीसीएम गाड़ी से A B केबल के 14 ड्रम एवं पुराना जर्जर तार लगभग 7 टन लेकर चले गये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-121/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसको धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया।
प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल घटना के अनावरण हेतु 03 टीमों स्वाट, सर्विलांस एवं कोतवाली नगर का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना के सफल अनावरण करने का अथक प्रयास किया जा रहा था। दिनांक-15.02.2022 को पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, घटना से सम्बन्धित 16 अभियुक्तगण 1- नासिर पुत्र निसार निवासीमिलक बुशपुर थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 2-सुरेन्द्र सागर पुत्र बृज किशोर निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 3-सुनील पुत्र जगदीश निवासीअफजलपुर पहरी थाना शहजाद नगर जिला रामपुर, 4-शरीफ पुत्र इस्पाक निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 5-अनीश पुत्र हाकम निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 6-मकदूम पुत्र खैरूद्दीन निवासीगोविन्दपुर थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 7-आकाश सागर पुत्र पप्पू सागर निवासीपंजाबनगर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर, 8-मो0 रिजवान पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 9-जाने आलम पुत्र भूरा निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 10-नईम अली पुत्र यामीन अली निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 11-उबेश पुत्र इरशाद अली निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 12-जावेद पुत्र शमशाद निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 13-दिलशाद पुत्र शमशाद निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 14-इकलाश पुत्र सद्दीक निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद, 15-आशिफ पुत्र यामीन अली निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जनपद मुरादाबाद, 16-इकबाल पुत्र इरशाद अली निवासीडोलरा थाना मूढा पाण्डेय जनपद मुरादाबाद को मटियारी-देवा रोड बैशखा मोड़ थाना कोतवाली नगर से तथा 17-प्रमोद जायसवाल पुत्र झम्मन लाल जायसवाल निवासी म0नं0 1383 कोयला नगर थाना चकेरी कानपुर नगर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 4.5 कुन्तल एल्यूमीनियम कन्डक्टर, 27.5 कुन्तल बिजली तार केबल, 80,000/- रूपये नकद, 03 तमंचा मय 06 अदद जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त डीसीएम नम्बर-UP 78 AT 0360 व टाटा लोडर नम्बर-UP 77 A 9304 बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के पश्चात अभियोग में धारा 412/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। घटना से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तों 1- आमिर उर्फ मन्नू व 2- प्रेम गुप्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगणों का बिजली का तार चोरी करने का एक गिरोह है जो उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा आदि राज्यों में बिजली तार के गोदामों की रेकी कर डकैती की घटना कारित की जाती है। अभियुक्त नासिर डकैती करने वाले गिरोह का सरगना है जबकि प्रमोद जायसवाल डकैती किये गये बिजली के तारों को बेचने का काम करता था । जनपद बाराबंकी में नासिर ने अपने साथियों के साथ रामनगर से पल्हरी विद्युत सब स्टेशन तक मेंटिनेन्स के ठेके का काम किया था। घटना के कुछ दिन पहले L&T गोदाम, बड़ेल हाइवे बाराबंकी की रेकी कर लूट की योजना बनाकर डकैती की गयी थी । डकैती की घटना में तारों को ले जाने के लिए डीसीएम व टाटा लोडर का प्रयोग करते थे। वांछित अभियुक्त प्रेम गुप्ता लूट के बिजली के तारों को खरीदने का काम करता है जो लूटे गये बिजली के तारों को लगभग 28-30 हजार रूपये प्रति केबल ड्रम से खरीदता है। ड्रम केबल व कुछ तार कानपुर में प्रमोद जायसवाल को भी बेचा था जो बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में आस-पास के जनपदों एवं राज्यों से जानकारी संकलित की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- नासिर पुत्र निसार निवासी मिलक बुशपुर थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
2-सुरेन्द्र सागर पुत्र बृज किशोर निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
3-सुनील पुत्र जगदीश निवासी अफजलपुर पहरी थाना शहजाद नगर जिला रामपुर,
4-शरीफ पुत्र इस्पाक निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
5-अनीश पुत्र हाकम निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
6-मकदूम पुत्र खैरूद्दीन निवासी गोविन्दपुर थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
7-आकाश सागर पुत्र पप्पू सागर निवासी पंजाबनगर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर,
8-मो0 रिजवान पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
9-जाने आलम पुत्र भूरा निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
10-नईम अली पुत्र यामीन अली निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
11-उबेश पुत्र इरशाद अली निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
12-जावेद पुत्र शमशाद निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
13-दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
14-इकलाश पुत्र सद्दीक निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जिला मुरादाबाद,
15-आशिफ पुत्र यामीन अली निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जनपद मुरादाबाद,
16-इकबाल पुत्र इरशाद अली निवासी डोलरा थाना मूढा पाण्डेय जनपद मुरादाबाद
17-प्रमोद जायसवाल पुत्र झम्मन लाल जायसवाल निवासी कोयला नगर थाना चकेरी कानपुर नगर
बरामदगी-
1- 4.5 कुन्तल एल्यूमीनियम कन्डक्टर,
2- 27.5 कुन्तल बिजली तार केबल,
3- 80,000/- रूपये नकद,
4- 03 तमंचा मय 06 अदद जिन्दा कारतूस, (अभियुक्त सुरेन्द्र, सुनील, शरीफ के कब्जे से)
5- घटना में प्रयुक्त डीसीएम नम्बर-UP 78 AT 0360
6- घटना में प्रयुक्त टाटा लोडर नम्बर-UP 77 A 9304
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0-121/2022 धारा 395/412/120बी भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2- मु0अ0सं0-160/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3- मु0अ0सं0-161/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4- मु0अ0सं0-162/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
पुलिस टीम-
स्वाट/सर्विलांस-
1- प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय
2- उ0नि0 वी0के0 सिंह
4- उ0नि0 करूणेश पाण्डेय, उ0नि0 परमानन्द पाण्डेय
5- उ०नि०असलमुद्दीन‚ मु०आ० जितेन्द्र कुमार वर्मा
6- मु०आ० अरविन्द सिंह‚ मु०आ० आदिल हाशमी‚
7- मु०आ० तनवीर अहमद‚ मु०आ०अभिमन्यु सिंह‚
8- मु०आ० इदरीश खान‚ मु०आ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚
9- कां०प्रवीण शुक्ला ‚ कां० जुबैर अहमद खान
10- का0 मजहर, का0 धर्मेन्द्र कुमार,
11- का0 अनुज कुमार, का0 सुधाकर सिंह, का0चा0 सुभान अली
थाना कोतवाली नगर
1- प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय
2- अति0 निरीक्षक अभिमन्यू मल्ल
3- व0उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह
4- उ0नि0 अंकित त्रिपाठी, उ0नि0 श्री संतोष कुमार
5- का0 विकास सिंह, का0 दूधनाथ व
6- का0 रवि वर्मा का0 सुरेंद्र प्रताप पटेल
7- का0 अश्वनी सिंह, का0 अन्नू सिंह