पीएम मोदी ने यूपी में वापसी के लिए हाथ पैर मार रही भाजपा के लिए खुद कमान संभालीPM Modi

यूपी विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल को बचाने के लिए पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर तीन के दौरे पर जाएंगे और यहां पर जनसभाएं व रोड शो करेंगे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 3 से 5 मार्च तक संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

भाजपा के लिए पूर्वांचल बहुत महत्व रखता है, राज्य का करीब 30 फीसदी हिस्सा यहीं से आता है। बीजेपी ने यहां 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं।

पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक पूर्वांचल पर खासा फोकस है। इसे देखते हुए हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्वी यूपी से अनुप्रिया पटेल और पंकज चौधरी को जगह दी गई है। यहां के रहने वाले महेंद्रनाथ पांडे, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह पहले से ही केंद्र सरकार में मंत्री हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर से आते हैं। पीएम मोदी भी वाराणसी से सांसद हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पूर्वांचल में 156 विधानसभा सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 106 सीटें मिली थीं। वहीं सपा को 18, बसपा को 12, अपना दल को 8, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 4, कांग्रेस को 4 और निषाद पार्टी को एक सीट मिली। 3 सीटें निर्दलीय के खाते में गईं। पूर्वांचल के कुछ जिलों में सपा का भी खासा दबदबा है। कुछ सीटों पर बसपा के वोट माने जाते हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ (Ladki hun lad sakti hun) की एक और पोस्टर गर्ल बीजेपी में शामिल हो गई. पल्लवी सिंह ने शनिवार को बीजेपी का दामन थामा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पल्लवी सिंह कांग्रेस की तीसरी पोस्टर गर्ल हैं, जो बीजेपी में शामिल हुई हैं. इससे पहले प्रियंका मौर्य और वंदना सिंह बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. दोनों ने प्रियंका गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *