जनपद बाराबंकी
थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, जिलाबदर अपराधी सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 11 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद –
जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 07.02.2022 को थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधी नसरू पुत्र बली उर्फ कली निवासी ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी तथा अभियुक्त सराफत पुत्र अयूब निवासी खजुरी थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी मूल निवासी–रानीकपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर कब्जे से दो अदद देशी तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं निशांदेही पर 09 अदद निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0-51/22 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम तथा मु0अ0सं0- 52/22 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त नसरू शातिर अपराधी है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। अभियुक्त नसरू उपरोक्त को जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा दिनांक- 19.01.2022 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- नसरू पुत्र बली उर्फ कली निवासी ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
2.सराफत पुत्र अयूब निवासी खजुरी थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी मूलपता- रानीकपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
बरामदगी-
कुल-11 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र मय जिन्दा व खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण –
1- 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभि0 नसरू के कब्जे से)
2- 01 अदद तमंचा 12 बोर (अभि0 सराफत के कब्जे से)
3- 01 अदद 12 बोर बन्दूक एक नाली (निशांदेही पर)
4- 01 अदद तमंचा 12 बोर
5- 01 अदद 12 बोर अद्धी
6- 01 अदद 315 बोर अद्धी
7- 01 अदद 12 बोर तमंचा
8- पांच अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर
9- 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
शस्त्र बनाने के उपकरण-
(1) सिकन्जा बरंग लाल- 01 अदद (2) लोहे की धौकनी हवा करने के लिए-01 अदद (3) साइकिल का रिम जिसमें घुमाने के लिए हत्था लगा है- 01 अदद (4) काले रंग का पट्टा- 01 अदद (5) एक ड्रील मशीन- 01 अदद (6) अर्ध निर्मित नाल 315 बोर- 05 अदद (7) छोटी बड़ी रेती- 04 अदद (8) आरी ब्लेड़- 11 अदद (9) छोटे बड़े स्प्रिंग- 17 अदद (10) ट्रेगर गार्ड जैसे लोहे की पत्ती- 07 अदद (11) छोटे बड़े बरमा- 11 अदद (12) छीनी- 02 अदद (13) सूजा- 01 अदद (14) लोहे की पत्ती- 11 अदद (15) सुम्भी- 04 अदद (16) लोहे की जाली- 01 अदद (17) पेचकस- 02 अदद (18) प्लास- 01 अदद (19) हथौड़ी- 01 अदद (20) लोहे का निहाव- 01 अदद ।
अपराधिक इतिहास (अभि0 नसरू) –
- मु0अ0सं0 367/10 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना टिकैतनगर, बाराबंकी
- मु0अ0सं0 283/14 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना टिकैतनगर, बाराबंकी
- मु0अ0सं0 278/15 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना टिकैतनगर, बाराबंकी
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0 अंजेश सिंह, थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
3- का0 राकेश चौरसिया, का0 कुलदीप कुमार, थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
4- का0 अंकुर कुमार, का0 कोमल कुमार थाना टिकैतनगर नगर जनपद बाराबंकी।