संघमित्रा मौर्या मोदी के कहने पर भी नहीं करेंगी अपने पिता के खिलाफ चुनाव प्रचारSanghmitra Maurya BJP MP

एक तरफ जहाँ मुलायम परिवार की बहू कही जाने वाली अपर्णा बिष्ट जो ताज़ा ताज़ा भाजपा की सदस्य बनी हैं करहल में अपने रिश्ते के जेठ अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार वहीँ भाजपा से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए योगी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटी संघमित्रा मौर्या जो भाजपा की बदायूं से सांसद भी हैं ने अपने पिता के खिलाफ भाजपा का प्रचार करने से साफ़ इंकार कर दिया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी भी उनके पिता की तरह हैं, पर अगर पार्टी ने कहा तो भी वह अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

संघमित्रा मौर्य ने कहा, ‘मैं बीजेपी के साथ हूं और रहूंगी. मेरे पिता ने सपा में जाने से पहले कोई चर्चा नहीं की. मेरे ऊपर बीजेपी छोड़ने का दबाव नहीं है. पारिवारिक जीवन और राजनीतिक जीवन बिल्कुल अलग-अलग हैं. मैं पूरे प्रदेश में बीजेपी का प्रचार करूंगी. पर पार्टी के कहने पर भी पिता के ख़िलाफ़ प्रचार नहीं करूंगी. मुझे बीजेपी वालों को वफ़ादारी का सर्टिफिकेट देने की ज़रूरत नहीं है.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की पडरौना सीट से विधायक हैं. स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. साल 2016 में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी छोड़कर 2017 के यूपी चुनाव से पहले ही भाजपा का दामन थामा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *