*जनपद बाराबंकी** 19.01.2022**बाराबंकी पुलिस द्वारा फर्जी हाईवे लूट का सफल अनावरण, वादी व उसका साथी गिरफ्तार कर करीब 70 लाख रूपये का सोना व 05 लाख 17 हजार रूपये नकद (कुल 75 लाख की बरामदगी) तथा स्विफ्ट कार बरामद-* दिनांक 12.01.2022 को वादी समीर खान पुत्र स्व0 परवेज खान निवासी 414/89 सराय माली खां थाना चौक जनपद लखनऊ द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी गई कि दिनांक 11/12.01.2022 की रात्रि में वह अपनी गाड़ी मारूती स्विफ्ट UP 35 LZ 1628 से फैजाबाद से आभूषण बेचकर वापस आ रहे थे कि मजीठा बोर्ड के पास मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों ने बैग में रखे सोना व नकदी लेकर भाग गये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-32/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना का तत्काल संज्ञान लेकर लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया । घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक-19.01.2022 को वादी/अभियुक्त 1-समीर खान पुत्र स्व० परवेज खान निवासी 414/14-91 सराय माली खाँ थाना चौक जनपद लखनऊ व 2-अजीत यादव पुत्र स्व०राम शंकर निवासी ग्राम पूरे यदुनाथ सिंह थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल रूपया 05 लाख 17 हजार तथा कुल वजन 01 किग्रा, 416 ग्राम व 09 मिलीग्राम सोना (लगभग 70 लाख रूपये कीमती) व घटना में प्रयुक्त 01 वाहन स्विफ्ट कार बरामद किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त समीर ने बताया कि दिनांक 12.01.2022 को मेरे साथ हुई लूट की घटना झूठी थी । मैंने अमित सोनी तथा कारीगर मोनीरूल इस्लाम के सोने व जेवर को हड़पने की नियत से कारीगर अजीत यादव के साथ मिलकर एक योजना बनायी, जिसमें मैंने अमित सोनी से नई डिजाइन के जेवर बनवाने के लिए सोना लिया था तथा कारीगर मोनीरूल इस्लाम से भी कमीशन दिलाने की बात कहकर जेवर बनवाने के लिए सोने के जेवर लेकर अजीत यादव के साथ लखनऊ से फैजाबाद गया तथा वापसी में जब कार से बाराबंकी हाईवे पर पहुंचा तो योजना के अनुसार अजीत यादव को अमित सोनी व कारीगर मोनीरूल इस्लाम से लिया गया सोना व सोने के जेवर तथा स्वयं का भी 05 लाख 50 हजार रूपया व 14.75 ग्राम सोना देकर रायबरेली भेज दिया । वादी अमित सोनी तथा कारीगर मोनीरूल इस्लाम की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु०अ०सं० 51 व 53/2022 धारा 406‚504‚420‚411 भा०दं०वि० पंजीकृत किया गया।*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*1-समीर खान पुत्र स्व० परवेज खान निवासी 414/14-91 सराय माली खाँ थाना चौक जनपद लखनऊ 2-अजीत यादव पुत्र स्व०राम शंकर निवासी ग्राम पूरे यदुनाथ सिंह थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली*बरामदगी-*1- कुल रूपया 05 लाख 17 हजार 2- कुल वजन 01 किग्रा 416 ग्राम व 09 मिलीग्राम सोना (लगभग 70 लाख रूपये कीमती) 3- घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार*