कन्नौज(यूपी) शांति पूर्ण और निष्पक्ष ढंग से विधानसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जिले की तीनों विधानसभाओं में पुलिस करीब तीन हजार अपराधियों को रेड कार्ड थमाएगी। मतदान कर रेड कार्ड धारक थाने व चौकी आकर पुलिस की निगरानी में रहेंगे। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ये लोग घर जा सकेंगे।
जिले में 20 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के लिए जिले में 1065 मतदान केंद्र और 1581 बूथ बनाए गए हैं। पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने जिले में तीन हजार अपराधियों को चिह्नित किया है। इन लोगों पर पहले से गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर और पूर्व में हुए चुनावों में हिंसा, मतदान प्रक्रिया प्रभावित करने के मुकदमे दर्ज हैं।
अब इन लोगों के नाम रेड कार्ड जारी कर पुलिस सचेत करेगी। इसमें कहा गया है कि उनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने का अंदेशा है। इससे ये लोग मतदान कर नजदीक की चौकी या थाने में जाकर पुलिसकर्मियों की निगरानी में रहेंगे। इसके बाद भी अगर चुनाव में गड़बड़ी करते हैं तो इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि चुनाव में किसी भी तरह का दखल बर्दाश्त नहीं होगा। अपराधी किस्म के लोगों को रेड कार्ड जारी कर सचेत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *