Barabanki
’विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।’
       जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करने लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण डी आर डी ए सभागार में संचालित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव को सावधानी पूर्वक व आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सम्पन्न कराना है।
जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया कि मॉकपोल कराने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य करें। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने सभी ट्रेनर्स से कहा कि किसी भी दशा में मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि वी0वी0पैट0 के नॉब को सफर के समय हॉरिजॉन्टल और वोटिंग के दौरान वर्टिकल करना है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव के बाद इस ई0वी0एम्0 में जो परिवर्तन हुए हैं, उन पर ज्यादा फोकस किया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के पश्चात वी. वी. पैट की बैटरी निकाल लेंगे और इसे संग्रहण स्थल पर जमा करायेंगे।  
        उन्होंने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जायेगी। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से मास्क लगाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का सुझाव दिया।
जिला विकास अधिकारी अजय पाण्डेय ने ई. वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे।मतदान के दौरान आवश्यक सावधानी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मतदान से एक दिन पूर्व व मतदान दिवस के दिन तथा मतदान समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी को क्या-क्या कार्य करना होगा। इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 84 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें सभी लोग उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह , जिला विकास अधिकारी अजय पांडे , परियोजना निदेशक भोलानाथ चौरसिया , आई टी आई प्रधानाचार्य दीपक यादव, प्रवक्ता आशीष पाठक, अपर जिला सूचनाधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *