योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को छोड़ अब अयोध्या को बनाएंगे कर्मस्थलीCM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे, लड़ेंगे तो कहाँ से लड़ेंगे, इस बात को लेकर सियासी हलकों में काफी दिनों से चर्चाएं गर्म हैं मगर अब धुंध धीरे धीरे छटने लगी है और तस्वीर थोड़ी साफ़ होने लगी है. इस धुंध के हटने से सामने जो दिख रहा है उसके मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को छोड़कर अब अयोध्या को अपनी कर्मस्थली बनाने जा रहे हैं यानि चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का सीएम बनने से पहले योगी गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. फिर सीएम बनने के लिए विधानपरिषद से उनकी एंट्री कराई गई थी. विधान परिषद के लिए योगी निर्विरोध चुने गए थे. फिर MLC बनने के बाद योगी सीएम बने थे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अबतक इस बात को लेकर चर्चा थी कि योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे. काशी (वाराणसी), अयोध्या के साथ-साथ मथुरा का नाम भी चर्चा में था. लेकिन इस सभी नामों में अयोध्या के नाम पर मुहर लगती मालूम होती है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अयोध्या नगरी ना सिर्फ विकास कार्यों से फलीभूत हुई बल्कि राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे पर नतीजा आया और वर्तमान में यहां मंदिर निर्माण के कार्य को भी गति मिलती हुई नजर आ रही है.

वहीं यूपी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं. बीते दिनों लखनऊ में सीएम योगी ने यूपी चुनाव को 80 बनाम 20 क़रार दिया था. उनके इस बयान को लोगों हिन्दू बनाम मुसलमान करार दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *