योगी सरकार में इस्तीफे का दौर जारी, एक और मंत्री ने दिया इस्तीफाDara Singh Chauhan

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे का बवण्डर अभी चल ही रहा है कि आज यूपी सरकार के एक कर मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके साथ एक दूसरे बड़े नेता अतवार सिंह भड़ाना का भी भारतीय जनता पार्टी से मोह भंग हो गया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दारा सिंह चौहान ने कहा, ”माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।”

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

हालांकि पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को चुनावी समर में ही पता चलता है कि जिस पार्टी में वह इतने लंबे समय से जमे हुए थे, उसकी विचारधारा अब उनसे भिन्न है। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व सांसद और सीनियर नेता अवतार सिंह भड़ाना ही आरएलडी में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *