ओमिक्रॉन वेरिएंट एक “सामान्य वायरल फीवर”: सीएम योगीcm yogi

कोरोना के जिस ओमिक्रॉन वेरिएंट ने पूरी दुनिया को ख़ौफ़ज़दा कर दिया है, WHO परेशान है उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामान्य ‘वायरल फीवर’ बताया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अत्यधिक संक्रमणीय ओमिक्रॉन वेरिएंट द्वारा संचालित कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) की संभावित तीसरी लहर की सभी चिंताओं को दूर कर दिया और कहा कि नया स्ट्रेन एक सामान्य “वायरल फीवर” है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा कि हम लोगों ने डेल्टा वेरिएंट में देखा था, जो मार्च-अप्रैल के अंदर प्रदेश में देखने को मिला था कि जो लोग इससे संक्रमित होते थे, उनको रिकवर होने में 20 से 25 दिन का समय लगता था और उनमें उबरने के बाद भी कुछ बीमारी देखने को मिलती थी। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले में ऐसा कुछ नहीं है और वायरस अब कमजोर पड़ चुका है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सीएम योगी ने बताया, ”प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के सिर्फ़ 8 मामले आए हैं, जिसमें से 3 मामले पहले ही नेगिटिव हो गए हैं। शेष मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड के 2,261 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 2,100 से अधिक मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *