अमित शाह का चुनावी रैली में दावा, 700 दंगे सपा राज में हुएAmit Shah

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सारे राजनीतिक दल प्रचार में जुट चुकी है। प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्री यूपी में रैला कर चुके हैं। पीएम मोदी का 10 दिन में ही दो बार काशी की यात्रा कर चुके हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के रणनीतिकार अमित शाह ने आज कासगंज में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशान साधा।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

अपने संबोधन अमित शाह ने कहा कि व्रज क्षेत्र बीजेपी का गण था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘बाबूजी (कल्याण सिंह) अगर मेरा मार्गदर्शन ना करते तो 2014, 2017 और 2019 में मेरी जीत संभव ही नहीं होती। आज बाबूजी हमारे बीच नहीं है लेकिन यहां की भीड़ बताती है कि उनका स्मरण आपके मन में जस का तस पड़ा हुआ है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

शाह ने कहा कि पहले कानून व्यवस्था की परिस्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपनी बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से कतराते थे। 5 साल के अंदर ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे गुंडे उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए। पहले लोगों का पलायन होता था अब गुंडों का पलायन हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘यूपी में बुआ-बबुआ (मायावती-अखिलेश यादव) ने जो सरकार चलाई उसमें आपका भला नहीं हो सकता। ये जातिवाद और परिवारवाद पार्टियां हैं। 2014 में मैं प्रभारी था जहां जाता था लोग कहते थे कि ये SP के गुंडे परेशान करते हैं। अब हर जिले में सिर्फ हनुमान दादा हैं। योगी जी के राज में सारे गुंडों का पलायन हो गया।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अमित शाह ने कहा कि ‘औरंगजेब’ के समय से काशी में बाबा का धाम सूना पड़ा था। आज बाबा का दरबार काशी को मोदी जी ने ऐसे सजाया है कि देखते ही बनता है पहले क़ानून व्यवस्था की परिस्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपनी बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से कतराते थे। लेकिन योगी राम में परिस्थितियां बदली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *