ओमप्रकाश राजभर: भाजपा चुनाव टलवाने का प्रयास हार के डर से कर रही हैom prakash rajbhar

वाराणसी में ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। ओमिक्रोन को लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से चुनावी रैलियां रद्द करने और चुनाव टालने के अनुरोध पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि हार के डर से बीजेपी चुनाव टालने की बात कर रही है। राजभर ने कहा कि इसपर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए और सभी दल के नेताओं से बात करनी चाहिए।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

आईटी के छापों पर ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के विदाई का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोगों पर क्यों बीजेपी के लोगो के ऊपर क्यो नही पड़ रहा है छापा। अयोध्या जमीन खरीद मामले में उन्होंने कहा यह आरोप सही की इसकी जाँच होनी चाहिए।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन उससे पहले देश एक बार फिर कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। जिसके मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयुक्त से देश के कई राज्यों में होने वाले आगामी आगामी विधानसभा चुनावों को टालने पर विचार करने का आग्रह किया।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *