सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों पर आयकर छापों के बीच अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए फोन टैप करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा, विपक्ष के नेताओं के फोन सुने जा रहे है। हमारे सभी फोन, मोबाइल को सुना जा रहा है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
अखिलेश यादव ने कहा, हमसे संबंधित लोगों के फोन टेप हो रहे है। सरकार के इशारे पर फोन रिकॉर्ड किए जा रहे है। अखिलेश बोले, बीजेपी को अब हार का डर सता रहा है इसीलिए बीजेपी अब कांग्रेस के रास्ते पर जा रही। अखिलेश ने कहा, केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। एजेंसियों के माध्यम से लोगो को डराया जा रहा है। यूपी की वर्तमान सरकार अनुपयोगी है।
अखिलेश बोले, निषाद समाज के साथ धोखा हुआ। निषाद समाज के साथ वादाखिलाफी हुई। अखिलेश यादव ने कहा, कई मंत्री, विधायक सपा में आना चाहते है। CM ने अपनी दुकानों को तोड़वा कर मुआवजा लिया। अब वहां कॉम्प्लेक्स बनवाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है. सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल ‘यूपी+योगी’ उपयोगी कहे जाने को खारिज करते हुए उन्हें “अनुपयोगी” करार दिया.
छापों का हवाला देते हुए, यादव ने कहा कि बीजेपी भी उसी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है जो कांग्रेस बतौर शासक सौंपकर गई है. अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना कहा, “मुख्यमंत्री अनुपयोगी हैं. उन्हें कम्प्यूटर और स्मार्टफोन भी चलाना नहीं आता. अगर कोई उन्हें कम्प्यूटर दिखा दे तो वह डर जाते हैं.”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अखिलेश ने कल भी छापेमारी का विरोध करते हुए कहा था कि चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों की आड़ में छापेमारी करवाई है. उन्होंने कहा था कि अभी तो आयकर विभाग आया है, ईडी और सीबीआई का आना बाकी है.