अखिलेश ने चाचा शिवपाल के घर जाकर की मुलाकात, तेज़ हुईं सियासी सरगर्मियांAkhilesh Yadav Meet Shivpal Yadav

वैसे तो यह यादव फैमिली का अपना घरेलू मामला है, चाचा का भतीजे के घर जाना या भतीजे का घर जाना एक आम बात है लेकिन यूपी के चुनावी माहौल में भतीजे अखिलेश यादव का चाचा शिवपाल के घर जाना कतई आम बात नहीं हो सकती। कम से कम यूपी में चढ़ते चुनावी पारे से गर्म होती सियासत के परिपेक्ष्य में तो इस मुलाकात का सिर्फ सियासी रंग ही नज़र आएगा।

खबर है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे और इस दौरान दोनों के बीच विलय और सीटों को समीकरण को लेकर बातचीत हुई.

2017 के विधानसभा चुनावों में दोनों नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हुई थी और चुनाव बाद समाजवादी पार्टी से टूट कर शिवपाल यादव ने अपनी अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वर्चस्व की इस लड़ाई का खामियाजा समाजवादी पार्टी और ये दोनों नेता पिछले विधानसभा चुनाव में झेल चुके हैं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इन दोनों ही नेताओं को अलग होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. हालांकि तभी से शिवपाल यादव के व्यवहार में नरमी दिखी और वो पिछले दो साल से समाजवादी पार्टी में वापस आने और अपनी पार्टी का सपा में विलय कराने को लेकर आतुर दिखे हैं. हालांकि अखिलेश यादव इसमें रुचि नहीं दिखा रहे थे, लेकिन माना जा रहा है कि वो अब चाचा को अपने साथ ला सकते हैं.

आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव छोटे राजनीतिक दलों से गठबंधन कर बीजेपी के विजय रथ को रोकने के प्रयास में जुटे हैं. ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और चाचा शिवपाल को भी साथ लेने के दावे राजनीतिक जानकार करते रहे हैं. हालांकि कई मौकों पर अखिलेश की ओर से लगातार इस बात को टाला जा रहा था. लेकिन पिछले दिनों अखिलेश ने चाचा को फिर से साथ लाने के संकेत दिए थे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अखिलेश यादव सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से अखिलेश के सुरों में चाचा शिवपाल को लेकर नरमी भी देखी गई है. उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंच से कहा भी है कि चाचा का पूरा सम्मान होगा, राजनीतिक लड़ाई में चाचा हमारे साथ होंगे.

वहीं, शिवपाल भी सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि अगर सम्मान होगा, तो उन्हें सपा के साथ आने में कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, शिवपाल ने मुलायम के जन्मदिन पर सैफई के दंगल कार्यक्रम में अखिलेश से गठबंधन की शर्त में पहली बार सीटों को लेकर सार्वजनिक रूप से पहली बार 100 सीटों की डिमांड की है. इसके बाद अखिलेश यादव कुछ पीछे हटते नजर आए थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसके बादअखिलेश यादव ने अपने झांसी दौरे के दौरान बातों-बातों में इशारा दे दिया था कि वो शिवपाल से हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने झांसी में बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था, “हमारे चाचा के कराए काम का सीएम ने पीएम से उद्धाटन करा दिया.”

अखिलेश के इस बयान का निशाना भले ही बीजेपी हो लेकिन इसके जरिए उन्होंने चाचा शिवपाल को साथ लाने का संकेत भी दे दिया था.

अब अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव के घर गए हैं, जिसके बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि शिवपाल यादव जिन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी, वो एक बार फिर समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनावों में उतर सकते हैं. वहीं उनकी पार्टी का भी समाजवादी पार्टी में विलय हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *