सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा को भगवान के सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए. हमारे सामने झूठ बोलें तो कोई बात नहीं, लेकिन काशी में तो झूठ नहीं बोलना चाहिए.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा के विकास कार्य को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन कार्यों का उद्घाटन किया है, सभी जानते हैं कि वह कार्य किसके थे. इटावा में जेल समाजवादियों ने बनवाई, इसका उद्घाटन भाजपा ने किया.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उन्होंने कहा कि भाजपा की विकास की गति धीमी होने से इटावा में स्टेडियम, एकोटिक सेंटर बर्बाद हो गए हैं. यहां के क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल हो सकते थे, लेकिन भाजपा ने इटावा के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि किसान को खाद, बिजली की जरूरत है, लेकिन यूरिया, डीएपी के लिए लोगों को सिर्फ सरकार की ओऱ से लंबी लाइनें दी गई हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राशन डबल मिलने के मामले पर कहा कि गरीब को राशन मिले, यह अच्छी बात है लेकिन खाने में न्यूट्रीशन भी तो मिलना चाहिए. इस दौरान अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम के लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले बयान पर कहा कि भाजपा ने एक को स्टूल पर बैठा दिया. एक को पैदल कर दिया. यह भाजपा की अंदरूनी लड़ाई है, बहुत सारे लोगों की भाषा बदल रही है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को कृषि कानून पहले ही वापस ले लेना चाहिए था. भाजपा ने उत्तर प्रदेश और पंजाब को लेकर यह फ़ैसला लिया है, क्योंकि इनके लिए वोट महत्वपूर्ण है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने गांव सैफई पहुंचे थे.