रालोद के राष्ट्रीय महासचिव बाबा हरदेव सिंह ने बिजनौर में कहा है कि रालोद और सपा का गठबंधन तय हो गया है और जल्द सीटों का बटवारा किया जाएगा. बता दें कि 7 दिसंबर को मेरठ में बड़ी रैली होगी. इस रैली में कुछ बड़े एलान होने की भी उम्मीद है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने बड़ा बयान दिया है कि रालोद सपा का गठबंधन तय हो गया है. जल्द औपचारिक घोषणा होने वाली है. सीटों की घोषणा होने से पहले पश्चिम यूपी के मेरठ में 7 दिसम्बर को बड़ी रैली होने वाली है. ये रैली पश्चिम का सियासी गणित बदल देगी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि बीजेपी किसानों की आय दोगुना करने को कहती थी. लेकिन किसी भी किसान की आय दोगुनी नही हुई. अब भी किसान घाटे में है. हमारे लिए 2022 का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है और हम चुनाव जीत रहे हैं. यूपी में 204 सीट पर सरकार बन जाएगी.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सपा रालोद गठबंधन की उससे अधिक सीट आयेगी. हम किसानों की पैरवी करेंगे. सरकार बनी तो किसान आयोग बनाएंगे. उन्होंने बीजेपी को झूठों की सरकार बताया. इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी को भी सरकार का गलत निर्णय बताया.