उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने जनपद बाराबंकी के रामलीला मैदान में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के चौमुखी विकास हेतु कुल 27 परियोजनाओं (लागत 34.39 करोड़ रु0) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। तथा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी जिले में सिक्सर लगाइए और जिले की सभी छह सीटें जितवाइए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में जब सपा बसपा कांग्रेस की बैसाखी की वाली सरकार थी तो जब केंद्र से ₹100 चलता था तो गरीब के पास सिर्फ ₹15 पहुंचता था 85 ₹ सपा बसपा कांग्रेस के दलाल खा जाते थे जिससे आज ये दलाल वंचित है। उपमुख्यमंत्री ने योगी और मोदी की सरकार की जमकर सराहना की व आम जनमानस को मिल रही सरकारी लाभ को भी गिनाए इस अवसर मा0 प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा जी, मा0 सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी, मा0 जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश जी, मा0 राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) वीरेंद्र तिवारी जी एवं मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत जी, मा0 जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *