जनपद बाराबंकी* * *साइबर सेल व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने साइबर फ्राड करने वाले 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 22 लाख रूपये नकद, सिमकार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व एक कार बरामद-* दिनांक 01.12.2020 को वादीगण 1. मो0 मेराज पुत्र मो0 रियाज, 2. मो0 फुरकान पुत्र मो0 इब्राहिम, 3. मो0 सुहैल पुत्र मो0 समून निवासीगण मोहल्ला दक्षिण टोला, बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि लकी आदि द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन देकर स्टेट बैंक सट्टी बाजार में खाता खुलवाया गया और खाताधारकों की बिना जानकारी के उन खातों में ऑनलाइन फ्राड के जरिये रूपयों का आदान प्रदान किया गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर द्वारा मु0अ0सं0 911-912-913/2021 धारा 419/420/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया। साइबर सेल व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. लकी वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 2. चुन्नू कुमार पुत्र स्व0 दिनेश प्रसाद निवासी चौकटिया थाना मझौलिया जनपद बेतिया, बिहार, 3. रविन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी बलुईया थाना सिधौली जनपद सीतापुर, 4. अमित कुमार पुत्र राम बिलास निवासी रमपुरवा थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी, 5. संदीप कुमार पुत्र राधे राधे निवासी ग्राम गांगूपुर थाना संदना जनपद सीतापुर, हाल पता लौलाई काशीराम कालोनी जनपद लखनऊ, 6. हुस्ना उर्फ खुशनुमा पुत्री रज्जब अली निवासी मियां बाजार के पास बंकी थाना कोतवाली नगर‚ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 22 लाख रूपये नकद, 09 अदद एटीएम कार्ड, 28 अदद पासबुक, 17 अदद मोबाइल फोन, 68 अदद सिम कार्ड, एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी। मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/468/471/411/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना शाहिद अनवर है, जो बेतिया बिहार का रहने वाला है। हम लोगों के कुछ साथी जगह-जगह पर कैनोपी लगाकर लोगों को सिम बेचते हैं और वहीं पर ही कुछ कम पढ़े लिखे लोगों को भ्रम में डालकर एक से अधिक सिम कार्ड एक्टिवेट कर लेते हैं। हम लोगों द्वारा भोले–भाले लोगों की तलाश कर उनको सरकारी योजनाओं आदि का लाभ दिलाने के नाम पर 10-10 लोगों का समूह बनाकर उनके विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा देते हैं तथा खाता खुलवाते समय खातों में वही फर्जी तरीके से एक्टिवेट कराये गये सिम के मोबाइल नम्बर को रजिस्टर्ड कराते हैं एवं खाताधारकों को भ्रम में डालकर बैंक की पासबुक व एटीएम स्वयं रख लेते हैं। यह एक्टिवेटेड खाते व मोबाइल नम्बर हम लोग चुन्नू को बेच देते हैं, जिनके द्वारा जनता के लोगों से छल करके उनसे लॉटरी‚ इनाम‚ दुर्घटना बीमा‚ लोन आदि का प्रलोभन देने की कॉल करके उनके खाते से रूपये इन्हीं एक्टिवेट कराये गये खातों में रूपये ट्रान्जेक्शन कराकर नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से बिना खाताधारक की जानकारी के रूपये निकाल लेते हैं और सारा पैसा इकट्ठा करके अपने गिरोह के सरगना शाहिद अनवर को देते हैं। कमीशन के तौर पर प्रत्येक बैंक एकाउन्ट का 25 हजार रूपये हमें मिलता है। ऐसे सैकड़ों एकाउन्ट चुन्नू और शाहिद अनवर को हम लोगों ने बेचे हैं। यह 22 लाख रूपया हम लोगों द्वारा साइबर फ्राड कर फर्जी तरीके से बनवाये गये खातों में ट्रान्जेक्शन कराया गया रूपया है। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 1. लकी वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, उम्र करीब 29 वर्ष 2. चुन्नू कुमार पुत्र स्व0 दिनेश प्रसाद निवासी चौकटिया थाना मझौलिया जनपद बेतिया, बिहार, उम्र करीब 27 वर्ष 3. रविन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी बलुईया थाना सिधौली जनपद सीतापुर, उम्र करीब 27 वर्ष 4. अमित कुमार पुत्र राम बिलास निवासी रमपुरवा थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी, उम्र करीब 21 वर्ष 5. संदीप कुमार पुत्र राधे राधे निवासी ग्राम गांगूपुर थाना संदना जनपद सीतापुर, हाल पता लौलाई काशीराम कालोनी जनपद लखनऊ, उम्र करीब 25 वर्ष 6. हुस्ना उर्फ खुशनुमा पुत्री रज्जब अली निवासी मियां बाजार के पास बंकी थाना कोतवाली नगर‚ जनपद बाराबंकी, उम्र करीब 21 वर्ष *बरामदगी-* 1. 22 लाख रूपये नकद 2. 09 अदद एटीएम कार्ड 3. 28 अदद पासबुक 4. 17 अदद मोबाइल फोन 5. 68 अदद सिम कार्ड 6. एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार *पुलिस टीम-* 1. प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी। 2. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी। 3. व0उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 4. उ0नि0 रमाकान्त भारतीय प्रभारी साइबर सेल जनपद बाराबंकी। 5. उ0नि0 वेद प्रकाश शर्मा, उ0नि0 अंकित त्रिपाठी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी। 6. उ0नि0 श्री प्रफुल्ल कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी। 7. मु0आरक्षी अनुराग उपाध्याय, का0 कुलदीप कुमार यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी। 8. का0 गौरव त्रिपाठी साइबर टीम जनपद बाराबंकी। 9. महिला आरक्षी मीना सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।