उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बयान “अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है” पर बसपा प्रमुख मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
मायावती ने बीजेपी की हिंदू-मुस्लिम राजनीति से जनता को सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है. यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है. इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे.’
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गौरतलब है कि हमेशा की तरह चुनाव आते ही बीजेपी हिन्दुत्व के मुद्दे को लेकर आगे चली है. केशव प्रसाद मौर्या का बयान भी उसी रणनीति का हिस्सा है. भाजपा नेताओं के मुंह से अब सबका विकास सबका विशवास की जगह इसी तरह की बातें निकल रही हैं जो सांप्रदायिक ध्रूवीकरण को बढ़ावा देती हों.