विपक्ष ने UPTET पेपर लीक होने पर योगी सरकार को घेराAkhilesh Yadav and Priyanka Gandhi

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) पेपर लीक के बाद एग्जाम रद्द होने पर अब इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कारण परीक्षा का रद्द होने 20 लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है. उन्होंने नारा देते हुए लिखा, ‘बेरोज़गारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!’

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वहीँ कांग्रेस ने बीजेपी पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने एक लिस्ट भी जारी की है और दावा किया है कि ये सभी एग्जाम योगी सरकार में पेपर लीक के चलते रद्द हो गए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पेपर लीक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाने का आरोप लगाया है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *