रामनगर बाराबंकी। प्रखंड रामनगर के खंड सुरवारी में बुढ़वा बाबा के स्थान पर कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी के शुभ अवसर पर शनिवार को परंपरागत तरीके से गोपाष्टमी का त्योहार मनाया गया।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बाराबंकी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मंत्री रामबाबू सिंह के आयोजन तथा प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला के संयोजन में सुरवारी स्थित बुढ़वा बाबा के स्थान पर गोपाष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया।जिसमें सभी गौ माताओं को माला पहनाकर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात गौ माताओं को गुड़, चना,लाई तथा केला खिला कर समूचे विश्व की सुख समृद्धि हेतु कामना की गई।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे ने कहा कि गाय हमारी माता है हमें गाय की रक्षा करनी चाहिए गौ माता के अंदर 33 कोटि देवी देवता विराजमान हैं गाय की पूजा करने से हमें 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे इंद्रेश दीक्षित ने बताया की आज हम देख रहे हैं की सड़कों पर हमारी गौ माता छुट्टा घूम रही है और अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाती है इसलिए हमें गौ माता को छुट्टा नहीं छोड़ना चाहिए इनसे हमें कई प्रकार लाभ हैं। इस मौके पर जिला सह मंत्री राहुल वर्मा प्रखंड गौ सेवा प्रमुख दीनानाथ प्रखंड सहसंयोजक गोविंद बाजपेई सुनील सिंह शिवनारायण राधेश्याम ओंकार विजयकांत वीरेंद्र प्रीतम सिंह सहित सैकड़ों बिहिप बजरंग दल कार्यकर्ता व समाजसेवी व महिलाएं उपस्थित रहीं।