बाराबंकी– *विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने किया बूथों का सघन निरीक्षण*बाराबंकी 13 नवंबर 2021। शनिवार को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अहर्ता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर जिले में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलिओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चला। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ आदर्श सिंह ने विशेष अभियान के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन भ्रमण कर अभियान की गतिविधियां जानी।साथ ही जनपद के अन्य अधिकारियों ने भी सघन भ्रमण कर अभियान की गतिविधियों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम डीएम ने बीएलओ से अब तक प्राप्त किये गए फॉर्म छह की संख्या सहित नए मतदाता बनने हेतु पुरुष व महिला आवेदकों की संख्या जानी। उन्होंने बीएलओ से अभियान में चिन्हित महिला मतदाताओं की भी संख्या जानी। डीएम ने बीएलओ के पंजिकाए, मतदाता सूची देखी। जिलाधिकारी ने मौजूद बीएलओ से फार्म छ:, फार्म सात, फार्म आठ, फॉर्म आठ-ए की उपयोगिता पूछी। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं पर फोकस करके फार्म छह अनिवार्य रूप से भरवाए। प्रत्येक बीएलओ यह सुनिश्चित करे कि उनके बूथ का कोई भी पात्र महिला-पुरुष मतदाता बनने से वंचित ना रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डोर टू डोर विजिट करके सभी नवविवाहिताओं का फार्म छह भरा कर नया मतदाता बनाएं। वही मृतक मतदाताओं की जानकारी जुटाकर सूची से उनका नाम विलोपित कराएं। उन्होंने फार्म 6 की भरी प्रवृतियां भी देखी। निर्देश दिए कि फार्म भराते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि फार्म की कोई भी प्रविष्टि अपूर्ण ना रहे। विशेष मतदाता पुनरीक्षण दिवस पर पुनरीक्षण कार्यों के औचक निरीक्षण में भाग संख्या 412 एवं भाग संख्या 415 की बी.एल.ओ क्रमशः वंदना वर्मा एवं रंजना सिंह अनुदेशक प्राo विद्यालय/उच्च प्राo कन्या विद्यालय बड़ेल के मौके पर अनुपस्थित पाए जाने के फलस्वरूप तात्कालिक प्रभाव से वेतन बाधित/ विधिक कार्यवाही (FIR) दर्ज किए जाने के साथ संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के वेतन बाधित किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *