Yogi Adityanath

वैसे तो आइंदा कुछ महीनों में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं लेकिन सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर हैं. चुनावी मौसम आते ही ओपिनियन पोल भी आने शुरू हो जाते हैं, इसी क्रम में कई सर्वेक्षण आ चुके हैं और आज सी वोटर का एक पोल आया है. पिछले सर्वेक्षणों और आज के ओपिनियन पोल की तुलना करें तो भाजपा और सपा के बीच अंतर लगातार कम होता जा रहा है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

आज सी वोटर का जो सर्वे आया है उसमें सत्तारूढ़ भाजपा को 213 से 221 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीँ समाजवादी पार्टी को 152 से 160 सीटें मिलने की बात कही गयी है. मायावती बसपा को 16 से 20 और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपी में कुल 403 सीटें हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीँ उत्तराखंड में भी भाजपा का ग्राफ थोड़ा नीचे आया है और कांग्रेस की पोजीशन पहले से सुधरी है. यहाँ भाजपा को 36 से 40 और कांग्रेस को 30 से 34 सीटें मिल रही हैं. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में लगभग बराबरी का मुकाबला है. वहीँ मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस में भी टक्कर है, अलबत्ता गोवा में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *