*जनपद बाराबंकी* ** *स्वाट/सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस टीम द्वारा डकैती की घटना का सफल अनावरण कर शातिर डकैतों को किया गया गिरफ्तार-।
राम सुरेश पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मुजीबपुर मजरे शेखपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी ने थाना देवा पर सूचना दिया कि दिनांक-10/11.09.2021 की बीती रात्रि में अज्ञात बदमाशों/डकैतों ने शिवप्रसाद के घर में घुसकर घर में रखा सामान, जेवरात व नकदी लूट लिया गया तथा डण्डों से लैश डकैतों ने परिवारीजनों को मारा-पीटा जिससे चन्द्रावती की मौके पर मौत हो गयी । इस सूचना पर थाना देवा में मु0अ0सं0-340/2021 धारा 394/302 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया। स्वाट/सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के एनॉलसिस से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया। दिनांक-06.11.2021 को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत सिचाईं विभाग कालोनी के पास डकैती की योजना बना रहे 05 अभियुक्तगण 1- आसिफ उर्फ विक्की उर्फ असीम अली पुत्र बाबू अली निवासी बड़ी सरकार बड़ी दरगाह बदायूं थाना कोतवाली बदायूं जनपद बदायूं, दूसरा पता ग्राम घुरेटा थाना हयात नगर जनपद सम्भल 2- सिंधबाज उर्फ केसरी नाथ पुत्र अनार नाथ निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा 3- नुमाइश पुत्र सोनू उर्फ सानू फकीर निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा 4- सोधिन उर्फ चिन्टू पुत्र मोबिन निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा 5- साजिम उर्फ सानिब पुत्र ताहिर हुसैन उर्फ सुहैल नाथ निवासी पलिया माखनपुर थाना बिल्लौर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से 01 अदद अवैध देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर , 03 अदद टार्च , 01 अदद आला नकब, 03 अदद लकड़ी का डन्डा व 05 अदद छाया प्रति आधार कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ से *थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत मुजीबपुर की घटना में 05 अभियुक्तगण 1- आसिफ उर्फ विक्की उर्फ असीम अली 2- सिंधबाज उर्फ केसरी नाथ 3- नुमाइश पुत्र सोनू उर्फ सानू फकीर 4- सोधिन उर्फ चिन्टू 5- सलमान उर्फ राजू निवासी बदायूं(वांछित) प्रकाश में आये। प्रकाश में आये अभियुक्तगण की निशांदेही पर लूटे गये 01 जोड़ी सूई धागा पीली धातु, 01 अदद अंगूठी लेडीज पीली धातु, 01 अदद साड़ी पिन पीली धातु, 01 अदद नथुनी पीली धातु, 01 अदद नाक की कील पीली धातु, 01 जोड़ी कान का बुन्दा पीली धातु, 01 जोड़ी चूड़ी सफेद धातु, नकद-20000/-रूपये, आलाकत्ल (02 अदद लकड़ी के डण्डे), 02 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड व 01 अदद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड* बरामद किया गया। घटना में सम्मिलित एवं प्रकाश में आये 01 अभियुक्त सलमान उर्फ राजू निवासी बदायूं की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जिनका कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता है। इनके द्वारा गांवों में बच्चो को तमाशा दिखाने के बहाने गांव में घूमफिर कर दिन में मकानों की रेकी कर लेते हैं जिसके पश्चात् गांव के बाहर बने मकानों को निशाना बनाया जाता है। चिन्हित किये गये मकान से लगभग कुछ दूरी पहले ही झाड़ियों/जगंलो में कपड़े, जूते आदि उतारकर हाफ नेकर व बनियान में हो जाते है एवं वहीं से आस-पास से डण्डा काट कर अपने साथ रखते है। घटना कारित करते समय घर वालों के गर्दन व सिर पर डण्डे से प्रहार कर बेहोश कर देते है और लूट पाट कर भाग जाते है। अभियुक्तगण द्वारा इस तरह की घटनाएं प्रयागराज, सुलतानपुर, बाराबंकी आदि जनपदों में डेरा डालकर अंजाम देते है। थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत मुजीबपुर की घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग अपने साथियों के साथ देवा शरीफ पूर्व से ही आते-जाते रहे हैं एवं दरगाह के आस पास ठहरकर देवा शरीफ के आस पास गांवों में बच्चो को तमाशा दिखाने के बहाने दिन में कस्बा देवा शरीफ से बाराबंकी की तरफ लगभग 3 से 4 किमी चलने पर एक गांव में अब से लगभग दो महीने पहले रेकी किये थे और रात में हम लोग सलमान उर्फ राजू निवासी बदायूं(वांछित) के साथ मिलकर गांव के बाहर किनारे बने एक मकान में घुसकर लूटपाट , डकैती की घटना को अंजाम दिये। हम लोगों ने घर वालों को मार पीट कर घायल कर लूट पाट कर सामान लेकर भाग गये थे। इसी प्रकार की एक घटना हमने अभी हाल ही में जनपद प्रयागराज में शंकरगढ रेलवे स्टेशन से करीब एक गांव में बने छप्परनुमा घर में किये हैं । अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। *अभियुक्त साजिम उर्फ सानिब पुत्र ताहिर हुसैन उर्फ सुहैल नाथ पंजाब राज्य के फरीदपुर में पेशी के दौरान भाग गया था।* अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0-404/21 धारा 399/402 भादवि, मु0अ0सं0-405-406/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*1-आसिफ उर्फ विक्की उर्फ असीम अली पुत्र बाबू अली निवासी बड़ी सरकार बड़ी दरगाह बदायूं थाना कोतवाली बदायूं जनपद बदायूं, दूसरा पता ग्राम घुरेटा थाना हयात नगर जनपद सम्भल उम्र करीब 34 वर्ष2-सिंधबाज उर्फ केसरी नाथ पुत्र अनार नाथ निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा उम्र करीब 20 वर्ष3- नुमाइश पुत्र सोनू उर्फ सानू फकीर निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा उम्र करीब 20 वर्ष4- सोधिन उर्फ चिन्टू पुत्र मोबिन निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा उम्र करीब 20 वर्ष5- साजिम उर्फ सानिब पुत्र ताहिर हुसैन उर्फ सुहैल नाथ निवासी पलिया माखनपुर थाना बिल्लौर, कानपुर नगर*बरामदगी-*1- 01 जोड़ी सूई धागा पीली धातु, 2- 01 अदद अंगूठी लेडीज पीली धातु, 3- 01 अदद साड़ी पिन पीली धातु, 4- 01 अदद नथुनी पीली धातु, 5- 01 अदद नाक की कील पीली धातु,6- 01 जोड़ी कान का बुन्दा पीली धातु, 7- 01 जोड़ी चूड़ी सफेद धातु, 8- नकद-20000/-रूपये, 9- आलाकत्ल (02 अदद लकड़ी के डण्डे), 10- 01 अदद अवैध देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व11- 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर , 12- 02 अदद निर्वाचन कार्ड, 13- 01 अदद पैन कार्ड व14- 01 अदद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड 15- 03 अदद टार्च , 16- 01 अदद आला नकब, 17- 03 अदद लकड़ी का डन्डा व 18- 05 अदद छाया प्रति आधार कार्ड*आपराधिक इतिहास-**1-साजिम उर्फ सानिब पुत्र ताहिर हुसैन उर्फ सुहैल नाथ निवासी पलिया माखनपुर थाना बिल्लौर जनपद कानपुर नगर*1- मु0अ0सं0-115/18 धारा 457/380 भादवि थाना रामामंडी जनपद जालन्धर (पंजाब)2- मु0अ0सं0-188/17 धारा 457/380 भादवि थाना धासुआ जनपद होशियारपुर (पंजाब)3- मु0अ0सं0-202/17 धारा 457/380 भादवि थाना मुकीरैन जनपद होशियारपुर (पंजाब)4- मु0अ0सं0-24/18 धारा 457/380 भादवि थाना धासुआ जनपद होशियारपुर (पंजाब)5- मु0अ0सं0-99/18 धारा 460/459/458/307/148/149भादवि थाना अदमपुर जनपद जालन्धर (पंजाब)6- मु0अ0सं0-250/18 धारा 458/459/427/148/149 भादवि थाना जमालपुर जनपद लुधियाना (पंजाब)7- मु0अ0सं0-137/18 धारा 457 भादवि थाना धासुआ जनपद होशियारपुर (पंजाब)8- मु0अ0सं0-252/18 धारा 458/342/427/506/148/149 भादवि थाना जमालपुर जनपद लुधियाना (पंजाब)9- मु0अ0सं0-181/18 धारा 458 भादवि थाना गढ़शंकर जनपद होशियारपुर (पंजाब)10- मु0अ0सं0-192/18 धारा 458/380/34 भादवि थाना अदमपुर जनपद जालन्धर (पंजाब)11- मु0अ0सं0-406/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना देवा जनपद बाराबंकी*2- आसिफ उर्फ विक्की उर्फ असीम अली पुत्र बाबू अली निवासी बड़ी सरकार बड़ी दरगाह बदायूं थाना कोतवाली बदायूं जनपद बदायूं, दूसरा पता ग्राम घुरेटा थाना हयात नगर जनपद सम्भल* 1- मु0अ0सं0-340/21 धारा 396/412 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी 2- मु0अ0सं0-404/21 धारा 399/402 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी3- मु0अ0सं0-405/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना देवा जनपद बाराबंकी*3- सिंधबाज उर्फ केसरी नाथ पुत्र अनार नाथ निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा* 1- मु0अ0सं0-340/21 धारा 396/412 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी 2- मु0अ0सं0-404/21 धारा 399/402 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी*4- नुमाइश पुत्र सोनू उर्फ सानू फकीर निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा* 1- मु0अ0सं0-340/21 धारा 396/412 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी 2- मु0अ0सं0-404/21 धारा 399/402 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी*5- सोधिन उर्फ चिन्टू पुत्र मोबिन निवासी तिलिया कटारा थाना बढ़पुरा जनपद इटावा* 1- मु0अ0सं0-340/21 धारा 396/412 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी 2- मु0अ0सं0-404/21 धारा 399/402 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी*पुलिस टीम-* *स्वाट/सर्विलासं टीम-*1-स्वाट टीम प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय जनपद बाराबंकी2-उ0नि0 करूणेश पाण्डेय, उ0नि0 परमात्मानन्द पाण्डेय, उ0नि0 असलमुद्दीन3-उ0नि0 विजय बहादुर पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी4- हे0का0 शैलेन्द्र सिंह, हे0का0तनवीर अहमद स्वाट टीम जनपद बाराबंकी5-हे0का0अभिमन्यु सिंह, हे0का0 आदिल हाशमी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी 6- हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 इदरीश, का0 प्रवीन शुक्ला, का0चा0 सुभान अली स्वाट टीम जनपद बाराबंकी7- हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, का0 जुबेर अहमद, का0 अनुज वर्मा, का0 सुधाकर भदौरिया सर्विलांस टीम बाराबंकी*थाना देवा पुलिस टीम-*1- थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह थाना देवा जनपद बाराबंकी2- उ0नि0 अच्छे लाल सरोज, उ0नि0 सरफराज अहमद थाना देवा जनपद बाराबंकी3- हे0का0 विनय सिंह, हे0का0 मुनीर अहमद थाना देवा जनपद बाराबंकी4- का0 कौशल कुमार, का0 बलवन्त चौहान थाना देवा जनपद बाराबंकी *पुलिस टीम द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25,000/-रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।*