कानपुर ज़ीका वायरस की चपेट में, मिले 14 नए मरीज़Zika Virus

यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप भले ही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ख़त्म हो गया हो मगर मच्छरजनित बीमारियों का शिकंजा मज़बूत होता जा रहा है. डेंगू, चिकनगुनिया के बाद अब खतरनाक ज़ीका वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. आद्योगिक नगरी कानपुर में जीका वायरस के एक साथ 14 मरीज सामने आये हैं, इन मरीजों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. शहर में अब जीका से संक्रमित 25 मरीज हो चुके हैं. इतने मरीज़ मिलने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इससे पहले 1 नवंबर को यहां 6 केस मिले थे. कानपुर के चकेरी क्षेत्र में ये मामले सामने आए थे. इन 6 मरीजों में से चार महिलाएं जीका का शिकार हुई हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जीका एक मच्छर से फैलने वाला वायरस है जो एडीज एजिप्टी नाम की प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है. WHO के मुताबिक, एडीज मच्छर आमतौर पर दिन में काटते हैं. ये वही मच्छर है जो डेंगू, चिकनगुनिया फैलाता है. हालांकि, ज्यादातर लोगों के लिए जीका वायरस का संक्रमण कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खासतौर से भ्रूण के लिए खतरनाक हो सकता है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जीका वायरस के कई लक्ष्ण डेंगू जैसे ही रहते हैं, लेकिन ये ज्यादा घातक और जानलेवा साबित होता है. बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द कुछ कॉमन लक्षण हैं जो जीका वायरस से संक्रमित इंसान में देखे जा सकते हैं.

1947 में जीका वायरस की पहचान सबसे पहले युगांडा में बंदरों में की गई थी. बाद में यह युगांडा और तंजानिया में इंसानों में पाया गया. इसके बाद ये अफ्रीका, अमेरिका, एशिया में भी देखने को मिला. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, अब तक 86 देशों में मच्छरों से फैलने वाले जीका वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *