थाना रामनगर के थाल खुर्द गांव में दुर्गा प्रतिमा का पूजन नवरात्रि के प्रथम दिन से लगातार चल रहा है और विशेष बात यह है कि प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता है जिसमें सैकड़ों भक्त गण भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं प्रतिदिन वैदिक मंत्रोचार के साथ आरती संपन्न होती है जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भाग लेकर आरती और भजन कीर्तन का आनंद लेते हैं गांव के ही समाजसेवी रामसूरत चौहान मां दुर्गा के इस कार्यक्रम में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं नवरात्रि के प्रथम दिन से ही मां दुर्गा के पंडाल के नीचे ही सारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करवाते हैं व वहां की कमेटी द्वारा सारे कार्यक्रमों को किए जाने की व्यवस्था में लगे रहते हैं कई संभ्रांत व्यक्ति प्रतिदिन मां दुर्गा के सानिध्य में पहुंच रहे हैं और दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं और ग्रामीणों का उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं।