बदला गया यूपी में माध्यमिक स्कूल खोलने का नियम, क्या है नई टाइमिंगAradhana Shukla - UP

लखनऊ: बदला गया यूपी में माध्यमिक स्कूलों के संचालन के संबंध में जरूरी खबर ये है कि जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना संभव है, वहां एक ही पाली में स्कूल संचालित किए जा सकेंगे. वहीं, अधिक संख्या वाले स्कूलों में दो पालियों में स्कूल संचालित किए जाएंगे. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बदला गया यूपी में माध्यमिक स्कूलों के संचालन के नियम

बता दें अभी तक कक्षा नौ से 12 तक के माध्यमिक विद्यालय दो पाली में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12:30 से शाम 04:30 बजे तक खोले जाने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए थे. प्रदेश में अब कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है, जिसके बाद अब एक ही पाली में विद्यालय संचालित किए जा सकेंगे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें


माध्यमिक विद्यालयों को स्थानीय परिस्थितियों, विद्यालय भवन, शिक्षण कक्षों के आकार और उपलब्ध संसाधनों का आंकलन करते हुए विद्यालयवार योजना बनाकर खोला जाना है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा सकता है, उसे एक पाली में सुबह 09:00 से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित किया जाना है. वहीं, जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना संभव नहीं है, वहां पहले की तरह दो पाली में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *