उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र योगी सरकार राज्य में कोरोना महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े मामले वापस लेगी। इससे पहले किसानों को खुश करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज केस वापस लेने का आदेश जारी किया था. योगी सरकार के यह सारे प्रयास चुनाव में लोगों की नाराज़गी कम करने के लिए किये जा रहे हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इससे पहले किसानों को खुश करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज केस वापस लेने का आदेश जारी किया था.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोरोना महामारी के समय प्रदेश के किसानों का सर्वोच्च हित सुनिश्चित करते हुए उप्र के विभिन्न जिलों में किसानों के खिलाफ पराली जलाने के संबंध में दर्ज 868 अभियोगों को तुरंत निस्तारित कराया जाए.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें