जनपद बाराबंकी––

थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अवैध मोबिल ऑयल की फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से नकली मोबिल ऑयल, पैकिंग उपकरण व बाइक के पार्ट्स बरामद-

                             पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर  दिनेश कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.09.2021 को प्रभारी बदोसराय के नेतृत्व में थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अभियुक्त 1- आशीष मिश्रा पुत्र दिवाकर मिश्रा निवासी मोहल्ला कादिराबाग कस्बा व थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 2. अंकुर कुमार पाण्डेय पुत्र राम कुमार निवासी कटका थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच, 3. प्रदीप कुमार पाण्डेय पुत्र प्रेम नरायन पाण्डेय निवासी कटका थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को ग्राम बरदरी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से नकली 60 अदद मोबिल ऑयल के डिब्बे (कुल 60 लीटर), पैकिंग उपकरण सील करने हेतु व मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किये गये। उक्त सम्बन्ध में थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0-158/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
                        पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त आशीष मिश्रा द्वारा आशीष श्रीवास्तव के मकान को किराये पर लेकर उसमें अवैध मोबिल ऑयल की फैक्ट्री का संचालन अभियुक्त अंकुर कुमार पाण्डेय व प्रदीप कुमार पाण्डेय के सहयोग से किया जा रहा था। अभियुक्तगण द्वारा लोकल मोबिल ऑयल को मार्केट से खरीद कर ब्राण्डेड कम्पनियों के रैपर लगाकर मशीनों एवं अन्य उपकरणों के माध्यम से पैकिंग/सील करके मार्केट में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य का स्टीकर लगाकर सप्लाई किया जाता था एवं प्राप्त धन को अभियुक्तगण द्वारा आपस में बांट लिया जाता है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- आशीष मिश्रा पुत्र दिवाकर मिश्रा निवासी मोहल्ला कादिराबाग कस्बा व थाना रामनगर जनपद बाराबंकी। (अवैध फैक्ट्री का संचालक)

  1. अंकुर कुमार पाण्डेय पुत्र राम कुमार निवासी कटका थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
  2. प्रदीप कुमार पाण्डेय पुत्र प्रेम नरायन पाण्डेय निवासी कटका थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।

बरामदगी-

  1. 60 अदद नकलीमोबिल ऑयल के डिब्बे (कुल 60 लीटर)
  2. मोबिल ऑयल सील करने वाले उपकरण (दो इलेक्ट्रानिक पैकिंग मशीन,मोबिल ऑयल निकालने वाली मशीन, इलेक्ट्रानिक प्रेस स्टीकर,स्टेप्लाईजर,400 रैपर,MRP स्टीकर, 100 पीस ढक्कन आदि)
  3. 24 अदद 3X COSTROL ACTIC OIL के खाली डिब्बा
  4. मोटरसाइकिल के पार्ट्स (क्लचप्लेट, फिल्टर आदि)

पुलिस टीम-

  1. व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
  2. उ0नि0 मनोज कुमार थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
  3. हे0का0 शिवपूजन सिंह थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
  4. का0 नरेन्द्र कुमार, का0 जयचन्द थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *